पटना , दिसंबर 10 -- इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) पटना के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग ने बुधवार को एक ही मरीज के दो विभिन्न अंगों के जटिल कैंसर की एक ही चरण में सफल सर्जरी कर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
आईजीआईएमएस पटना के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि नवादा निवासी 56 वर्षीय मरीज मुंह के कैंसर की समस्या से पिछले तीन महीनों से अन्यत्र इलाज करा रहे थे। समुचित ईलाज न मिल पाने से मुंह का कैंसर उच्च अवस्था में पहुंच गया था। अंततः उन्होंने आईजीआईएमएस के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के अतिरिक्त प्राध्यापक डॉ. शशि सिंह पवार की ओपीडी में संपर्क किया, जहां उन्हें आयुष्मान भारत योजना के तहत निशुल्क चिकित्सीय इलाज उपलब्ध कराई गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित