भोपाल , दिसंबर 30 -- भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा मंगलवार को भोपाल के आईएसबीटी नगर निगम में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर सुशासन सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अटलजी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान सुशासन की दिशा में उठाए गए ऐतिहासिक कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

सम्मेलन को भाजपा प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पार्टी के जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति एवं महापौर मालती राय ने संबोधित किया।

प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत के व्यापक संदर्भ में स्वराज की अवधारणा को सुराज अर्थात सुशासन में परिवर्तित किया। उन्होंने सत्ता को सेवा और जनकल्याण का सशक्त माध्यम बनाया। आम नागरिक के जीवन से जुड़ी बिजली, सड़क, आवास, संचार, शिक्षा और खाद्य सुरक्षा जैसी सुविधाओं को सुलभ कराने में अटल सरकार की निर्णायक भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि अटल सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना, एक्सप्रेस-वे, घरेलू गैस विस्तार, दूरसंचार क्रांति, आर्थिक उदारीकरण, बीपीएल की अवधारणा, सूचना का अधिकार, शिक्षा का मौलिक अधिकार, अंत्योदय अन्न योजना और संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना जैसी ऐतिहासिक योजनाओं की शुरुआत हुई। सूचना का अधिकार विधेयक वर्ष 2002-2003 में संसद में प्रस्तुत किया गया, जो पारदर्शी शासन की दिशा में बड़ा कदम था। अंत्योदय अन्न योजना ने सबसे गरीब वर्ग को खाद्य सुरक्षा दी, जिसका विस्तार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निशुल्क राशन योजना के रूप में देखा जा रहा है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण किसी देश को धमकाने के लिए नहीं, बल्कि भारत की वैज्ञानिक, तकनीकी और सामरिक क्षमता के आत्मविश्वासपूर्ण प्रदर्शन का प्रतीक था। उन्होंने कहा कि अटल सरकार ने एएसआई के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि से जुड़े ऐतिहासिक साक्ष्यों का संकलन कराया, जो आगे चलकर सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक निर्णय का आधार बना। आज उसी स्थल पर भव्य राम मंदिर का निर्माण केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा कराया गया है। वास्तव में अटलजी ने सुशासन को धरातल पर उतारा।

कार्यक्रम का संचालन पार्षद एवं जोन अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता ने किया, जबकि नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मनोज राठौर सहित महापौर परिषद के सदस्य, पार्षदगण तथा नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित