भोपाल, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारत के उभरते निशानेबाज़ सूरज शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल जूनियर पुरुष वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच सूरज शर्मा ने आत्मविश्वास और सटीकता का बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाया। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, धैर्य और लगातार अभ्यास का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित