अबू धाबी , दिसंबर 10 -- आईएल टी-20 में डेजर्ट वाइपर्स की एमआई एमिरेट्स पर एक रन से जीत में एक नाटकीय घटनाक्रम में निकोलस पूरन द्वारा स्टंप न करने के बाद वाइपर्स ने अपने ही बल्लेबाज मैक्स होल्डेन (42) को रिटायर आउट करार दिया।
मंगलवार रात टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वाइपर्स ने 16वें ओवर की शुरुआत से पहले एक विकेट पर 110 रन बना लिए थे। होल्डेन और सैम करन पिच पर मौजूद थे लेकिन वाइपर्स की पारी को लय प्रदान नहीं कर पा रहे थे। पिछले चार ओवर में मात्र 20 रन आए थे और शिमरॉन हेटमायर और डैन लॉरेंस जैसे बल्लेबाजों का आना अभी भी शेष था।
वाइपर्स को पारी की गति बढ़ाने की दरकार थी और 16वां ओवर करने आए राशिद खान की पहली गेंद पर करन ने चौका जड़ने और दूसरी गेंद पर एक रन लेने के बाद वाइपर्स की ओर से पारी के सर्वोच्च स्कोरर होल्डेन स्ट्राइक पर थे। तीसरी और चौथी गेंद पर एक भी रन नहीं आया और चौथी गेंद पर एमिरेट्स ने रिव्यू भी गंवा दिया। पूरन को लगा कि गेंद ने होल्डेन के बल्ले का किनारा लिया था लेकिन गेंद पैड्स पर लगकर गई थी। पांचवीं गेंद पर दो रन आए। और अब नाटकीय घटनाक्रम की शुरुआत हुई।
होल्डेन ने राशिद के खिालफ स्टेप आउट किया लेकिन राशिद ने गेंद को वाइड रखा और होल्डेन पूरी तरह से गच्चा खा गए। होल्डेन आगे निकल आए थे और उन्होंने बल्ले को वापस क्रीज में रखने का भी प्रयास नहीं किया। हालांकि स्टंप्स के पीछे खड़े पूरन ने भी स्टंप करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और जैसे ही होल्डेन को इस बात का एहसास हुआ उन्होंने क्रीज में अपना बल्ला रख दिया।
ब्रॉडकास्ट पर कॉमेंटेटर यह कहते सुनाई दिए, "ओह, पूरन ने स्टंप नहीं किया, स्टंप नहीं किया। गेंद को वाइड करार दिया गया है, वह स्टंप कर सकते थे क्योंकि बल्लेबाज बेहद दूर थे।"हालांकि राशिद की अगली गेंद पर भी होल्डेन कुछ खास नहीं कर पाए और इसके ठीक बाद वाइपर्स की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया। वाइपर्स ने तुरंत रणनीतिक फैसला लेते हुए होल्डेन को रिटायर आउट कर दिया। एमिरेट्स के दृष्टिकोण से धीमी रफ्तार से चल रहे होल्डेन का क्रीज पर बरकरार रहना ही ठीक था जबकि वाइपर्स को अपनी पारी की रफ्तार को तेज करना था। ऐसे में वाइपर्स के लिए होल्डेन को वापस बुलाना ही बेहतर विकल्प था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित