बैतूल , जनवरी 1 -- मध्यप्रदेश में बैतूल शहर के नगर पालिका कॉम्प्लेक्स स्थित श्री बोथरा मोबाइल शॉप में हुई बड़ी चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने आईएमईआई नंबर ट्रैकिंग के माध्यम से दो और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के 9 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस कार्रवाई के साथ ही अब तक कुल 29 मोबाइल फोन जब्त किए जा चुके हैं।

यह मामला 18 मार्च 2025 का है, जब फरियादी अमित बोथरा (42), निवासी चक्कर रोड, बैतूल ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनकी मोबाइल शॉप का ताला तोड़कर 59 एंड्रॉयड मोबाइल फोन और लगभग 7 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए थे। घटना के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी।

कोतवाली पुलिस पूर्व में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों नितिन उर्फ बारिक उईके, अरशद कुरैशी और एक विधि विरुद्ध बालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर चुकी है। इसके बाद चोरी गए मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबरों की लगातार ट्रैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोबाइल की लोकेशन मुलताई निवासी पवन अलोने के पास मिली।

पुलिस पूछताछ में पवन अलोने ने बताया कि उसने यह मोबाइल निलेश पढाडे से खरीदा था। इसके आधार पर पुलिस ने निलेश पढाडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसे ये मोबाइल शैलेष पवार ने बेचे थे। इसके बाद शैलेष पवार को भी हिरासत में लिया गया, जिसने चोरी के अपराध को स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी निलेश पढाडे से 9 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। गिरफ्तार आरोपियों में निलेश पिता नारायण पढाडे (22) एवं शैलेष पिता शिवचरण पवार (27), दोनों निवासी राजीव गांधी वार्ड, मुलताई शामिल हैं। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी नीरज पाल सहित कोतवाली पुलिस स्टाफ एवं साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित