नयी दिल्ली , अक्टूबर 7 -- सीमा शुल्क प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और व्यापार सुविधा को बढ़ाने की दिशा में एक नयी पहल के तहत केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने आईएफएससी कोड पंजीकरण के लिए प्रणाली-आधारित स्वत: स्वीकृति की शुरुआत की है।
इसके तहत प्रणाली में उन अनुरोधों को स्वत: स्वीकृति मिल सकती है जिनके मामलों में किसी विशेष आयातक-निर्यातक कोड के लिए समान प्रोत्साहन बैंक खाता और आईएफएससी कोड संयोजन पहले से किसी भी एक सीमा शुल्क केंद्र द्वारा मंजूर किये गये होंगे और अब आवेदन किसी अन्य स्थान पर पंजीकरण करा रहा है।
सीबीईसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे बंदरगाह अधिकारी द्वारा मैन्युअल हस्तक्षेप की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी तथा प्रणाली सीधे ऐसे अनुरोधों को स्वीकृत कर देगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित