नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- भारतीय नौसेना का जहाज (आईएनएस) सह्याद्रि हाल ही में दक्षिण कोरिया के बुसान नौसेना बंदरगाह पर पहुंचा। इस समय दक्षिण चीन सागर और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में तैनात यह जहाज भारतीय नौसेना और कोरिया गणराज्य नौसेना (आरओकेएन) के पहले द्विपक्षीय अभ्यास में हिस्सा लेने के लिए बुसान पहुंचा।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कोरियाई नौसेना ने भारतीय जहाज का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा भारत और कोरिया गणराज्य के बीच बढ़ती नौसेना-से-नौसेना बातचीत एवं रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया।

आईएनएस सह्याद्रि शिवालिक श्रेणी के गाइडेड मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट्स का तीसरा जहाज है जिसे 2012 में स्वदेशी रूप से डिजाइन, निर्मित एवं कमीशन किया गया था। यह जहाज पूर्वी नौसेना कमान के अंतर्गत पूर्वी बेड़े के भाग के रूप में विशाखापत्तनम में स्थित है। यह जहाज कई द्विपक्षीय एवं बहुपक्षीय अभ्यास सहित परिचालन तैनाती का भी हिस्सा रहा है।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि जहाज का चालक दल पहले भारतीय नौसेना-कोरियाई नौसेना के द्विपक्षीय अभ्यास के दौरान बंदरगाह एवं समुद्री दोनों चरणों में हिस्सा लेगा। बंदरगाह चरण के दौरान भारतीय नौसेना और कोरियाई नौसेना के अधिकारी एक-दूसरे के डेक का दौरा करेंगे, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे, परस्पर प्रशिक्षण सत्र एवं खेल कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। कमांडिंग ऑफिसर वरिष्ठ कोरियाई अधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य लोगों से मुलाकात भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित