रांची , दिसंबर 04 -- झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पर्यटन , कला - संस्कृति , खेल कूद एवं युवा विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने आईएचएम रांची के प्रांगण में सभागार सह कार्यकारी विकास केंद्र एवं बालिका छात्रावास विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास किया।
शिलान्यास सह भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मांडर कॉलेज को छोटा नागपुर स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर के रूप में विकसित करने की मांग सहयोगी मंत्री के समक्ष रखी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मांडर के युवाओं का हमेशा से उल्लेखनीय प्रदर्शन रहा है . फिर वो बात चाहे स्कूली शिक्षा या उच्च शिक्षा की परीक्षा में टॉपर की बात हो या जेपीएससी की परीक्षा में सफलता का डंका बजाने की . युवाओं ने अपने शैक्षणिक दक्षता को समय - समय पर साबित किया। ऐसे में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को इस मांग पर गंभीरता से गौर करने की जरूरत है।
सुश्री तिर्की ने कहा कि दक्षिणी छोटानागपुर की पहचान अपनी परम्परा , अपनी संस्कृति और अपने खान - पान को लेकर खास तौर पर होती है। आईएचएम से जुड़कर युवा बहुत कुछ सिख रहे है। राज्य को सोना झारखंड बनाने के लिए सामाजिक - सांस्कृतिक और शैक्षणिक विकास जरूरी है।
इस मौके परपर्यटन , कला - संस्कृति , खेल कूद एवं युवा विभाग मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड एक अलग मिजाज वाला राज्य है। इसकी अपनी अलग संस्कृति , अपनी बोली और अपनी भाषा है । लंबे संघर्ष के बाद झारखंड राज्य का गठन हुआ। अच्छी बात ये है कि आज के युवा इस भावना को समझते और महसूस करते है। पहले अतिथि सत्कार के क्षेत्र में युवाओं की शिक्षा का भविष्य नहीं दिखता था, लेकिन आज आईएचएम जैसे संस्थान की बदौलत ये धारणा बदल रही है। राज्य के युवाओं को अपने प्रदेश में ही रोजगार मिले ये जरूरी है।
श्री सोनू ने कहा कि आईएचएम की उड़ान पर पर्यटन विभाग ग्रहण नहीं लगने देगी। पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सरकार बेहतर कार्य योजना के साथ काम कर रही है।
इस मौके पर आई एच एम के प्रिंसिपल डॉ भूपेश कुमार , आनंदित भारद्वाज , प्रखंड अध्यक्ष मंगा उरांव , शमीम अख्तर , आबिद अंसारी , बंधु टोप्पो , इमरोज , विजय तिर्की , विनोद भगत , सुरेश उरांव सहित अन्य मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित