बीजापुर , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ में बीजापुर जिले के कोरचोली गांव में माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के विस्फोट की चपेट में आने से एक नाबालिग ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सोमवार सुबह हुई, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कोरचोली नदीपारा निवासी राम पोटाम (15) सुबह के समय लेंड्रा-कोरचोली जंगल क्षेत्र की ओर गया हुआ था। इसी दौरान पूर्व से माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी पर उसका पैर पड़ गया, जिससे तेज धमाका हुआ। विस्फोट के कारण राम पोटाम के पैर में गंभीर चोट आई और वह वहीं गिर पड़ा।

घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल ग्रामीण को 222 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोरचोली कैम्प पहुँचाया। वहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर रेफर किया गया। फिलहाल घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और उसकी स्थिति पर चिकित्सकों की निगरानी बनी हुई है।

इस घटना के बाद सुरक्षा बलों द्वारा पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही संभावित खतरे को देखते हुए आईईडी निष्क्रियकरण की कार्रवाई भी तेज कर दी गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। सुरक्षा एजेंसियां जंगल और आसपास के दुर्गम इलाकों में सतर्कता बढ़ाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित