बीजापुर , अक्टूबर 04 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा जंगल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में एक महिला नक्सली गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार, विस्फोट उस दौरान हुआ जब माओवादी स्वयं ही जंगल में यह आईईडी लगा रहे थे।

घटना के बाद घायल माओवादी के साथियों ने उसका हथियार ले लिया और उसे जंगल में ही तड़पता छोड़कर भाग गए। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर एक पुलिस टीम मौके पर पहुँची। ग्रामीणों की सहायता से घायल महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल, बीजापुर में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज जारी है।

पुलिस द्वारा शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार घायल महिला की पहचान गुज्जा सोढ़ी के रूप में हुई है। बयान में दावा किया गया है कि वह पिछले 6-7 वर्षों से मद्देड़ एरिया कमेटी में एक सक्रिय सदस्य थी और आमतौर पर एक 12 बोर का हथियार धारण करती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित