पटना , दिसंबर 07 -- खिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना के रेडियोडायग्नोसिस विभाग की ओर से इंडियन रेडियोलॉजिकल एंड इमेजिंग एसोसिएशन (आईआरआईए ) बिहार स्टेट चैप्टर के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन छह-सात दिसंबर 2025 को किया गया, जिसमें 150 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
'एम्स' पटना के ऑडिटोरियम में आयोजित "इमेजिंग इनसाइट्स: लर्निंग थ्रू केसेज़" विषय पर आधारित इस सम्मेलन में न्यूरो, ट्रॉमा, मस्क्युलोस्केलेटल, एब्डॉमिनल, कार्डियोवस्कुलर, गायनेकोलॉजी-ऑब्स्टेट्रिक्स और इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी सहित विभिन्न विषयों पर केस-आधारित गहन शैक्षणिक सत्र आयोजित किए गए। साथ ही बेसिक वैस्कुलर एवं नॉन-वैस्कुलर इंटरवेंशन पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप और पीजी छात्रों के लिए अत्यंत सराहनीय फिल्म-रीडिंग क्विज़ भी आयोजित किया गया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों डॉ. शिवानंद गमनगट्टी,डॉ. मनीषा जाना, डॉ. अमर मुकुंद, डॉ. संजीव कुमार डॉ. अनिंदिता सिन्हा तथा बिहार के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्टों ने सारगर्भित व्याख्यान दिए और लाइव वर्कशॉप का संचालन किया।
रेज़िडेंट डॉक्टर्स ने वैज्ञानिक पेपर प्रस्तुति, शैक्षणिक प्रदर्शनी और क्विज़ प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी की, जिनमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। छह दिसंबर को आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो (ब्रिग) डॉ. राजू अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक, एम्स पटना तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. शिवानंद गमनगट्टी उपस्थित थे। समारोह में डीन, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और आईआरआईए बिहार स्टेट चैप्टर के पदाधिकारियों की उपस्थिति भी रही।
आयोजन के अध्यक्ष डॉ. राजीव एन प्रियदर्शी और आयोजन सचिव डॉ. उपासना सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता और उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए अत्यधिक सराहना का पात्र बना।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित