वाराणसी , जनवरी 07 -- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में चार दिवसीय सामाजिक-सांस्कृतिक महोत्सव 'काशीयात्रा 2026' का 15 जनवरी को शुभारंभ होगा।

साहित्य, संगीत, कला एवं रचनात्मक अभिव्यक्तियों का यह महोत्सव 15, 16, 17 और 18 जनवरी तक चलेगी।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह महोत्सव प्राचीन परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण वाराणसी नगरी, आईआईटी (बीएचयू) की शताब्दी-पुरानी शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उत्कृष्टता की परंपरा को और भी सशक्त बनाता है। प्रत्येक वर्ष 'काशीयात्रा' देशभर से हजारों विद्यार्थियों, कलाकारों और कला-प्रेमियों को एक मंच पर लाकर सृजनशीलता, प्रतिभा तथा एकता की भावना का उत्सव मनाया जाता है।

इस अवसर पर आईआईटी (बीएचयू), वाराणसी के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने 'काशीयात्रा 2026' के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने आयोजन से जुड़े विद्यार्थियों एवं आयोजकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने महोत्सव की भव्य सफलता की कामना की।

आईआईटी (बीएचयू) के अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 1800 प्रतिभागी 'काशीयात्रा' में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 'काशीयात्रा 2026' में पारंपरिक एवं आधुनिक कला रूपों का अनूठा संगम, अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियां तथा विविध छात्र-आधारित प्रतियोगिताएं देखने को मिलेंगी।

इस वर्ष का प्रमुख आकर्षण अंतरराष्ट्रीय कार्निवल होगा, जिसमें विश्वविख्यात ग्रैफिटी कलाकार डॉक्टर टॉय तथा प्रसिद्ध सितार वादक सेप्पे सितार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

महोत्सव के अंतर्गत अभिनय, बंधिश, क्रॉसविंड्ज़, एनक्विज़्टा, मिराज, नटराज, संवाद, टूलिका एवं ज़ायका जैसे विभिन्न श्रेणियों में नाट्य, संगीत, नृत्य, प्रश्नोत्तरी, फैशन, साहित्यिक कला, ललित कला एवं पाक-कला से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सभी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं टेक्नो पवेलियन, संस्थान परिसर के मैदान, राजपूताना ग्राउंड, व्याख्यान कक्ष (एलटी-3 एवं एलटी-4) तथा गोपाल त्रिपाठी सभागार में संपन्न होंगी।

उत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए आयोजित डीजे नाइट में प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक मोहित चौहान तथा शास्त्रीय सूफी संगीत के लिए विख्यात गायक-गीतकार बिस्मिल अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित