धनबाद , दिसंबर 03 -- झारखंड में धनबाद जिला अपने स्थापना के 100वें वर्ष के उपलक्ष्य में आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में आयोजित विशेष कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी.के. मिश्रा ने आज संस्थान का दौरा किया।

इस अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

डॉ. मिश्रा ने 'एक्सपोटेक' इवेंट का उद्घाटन किया, जहां बीसीसीएल ने अत्याधुनिक खनन तकनीकों को दर्शाते हुए एक समर्पित स्टॉल लगाया। इस स्टॉल में ड्रैगलाइन, ऑटो टिपर डम्पर सहित अन्य आधुनिक खनन प्रौद्योगिकी के कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिन्हें आगंतुकों ने काफी सराहा।

कार्यक्रम के दौरान बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने डॉ. मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। डॉ. मिश्रा ने खनन क्षेत्र में नवाचार और व्यावहारिक तकनीकों के प्रदर्शन के लिए बीसीसीएल के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे मॉडल भविष्य की खनन तकनीक को नई दिशा देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित