चेन्नई , अक्टूबर 14 -- आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन भारत में उद्यमियों की अगली पीढ़ी तैयार करने के उद्देश्य से छात्रों और कार्यरत पेशेवरों के लिए उद्यमिता प्रशिक्षण के दो नये और मुफ्त कार्यक्रम शुरू कर रहा है।

कॉलेज के छात्रों (स्नातक और स्नातकोत्तर) और कार्यरत पेशेवरों के लिए यह कार्यक्रम "फ्रॉम स्टूडेंट्स टू स्टार्टअप" के नाम से संचालित किया जाएगा, जबकि स्कूली छात्रों के लिए "डिस्कवर द एंटरप्रिन्योर इन यू" के नाम से संचालित किया जाएगा इसका उद्देश्य युवाओं को उद्यमशीलता के अवसरों का पता लगाने के लिए ज्ञान और कौशल से प्रेरित एवं सुसज्जित करना है। उल्लेखनीय है कि आईआईटी प्रवर्तक यह कार्यक्रम बोधब्रिज एजुकेशन कंपनी के साथ मिलकर संचालित करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित