चेन्नई , नवंबर 06 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास (आईआईटी-एम) के शोधकर्ताओं ने मधुमेह रोगियों के ब्लड शुगर की जांच के लिए एक किफायती और उपयोग में आसान उपकरण विकसित किया है और उसका पेटेंट कराया है।

शोधकर्ताओं ने इस उपकरण को पूरी तरह से नए सिरे से डिजाइन किया है, जिसमें रोगियों के ब्लड शुगर की जांच बिना दर्द के हो जाती है। यह पेटेंट उपकरण रोगियों को दिन में कई बार उंगलियां चुभाने की परेशानी से बचाता है।

घरेलू स्तर पर विकसित उपकरण चिकित्सा प्रौद्योगिकी में आत्मनिर्भरता को मजबूत करता है और आयातित उपकरणों पर निर्भरता को कम करता है। यह स्थानीय स्तर पर विनिर्माण को प्रोत्साहित करते हुए रोजगार के अवसर पैदा करता है। वर्ष 2023 में प्रकाशित भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अध्ययन के अनुसार भारत में मधुमेह रोगियों की संख्या 10 करोड़ 1 लाख है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित