चेन्नई , नवंबर 25 -- आम जनता के लिए अपने दरवाज़े खोलते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-एम) ने आगामी दो से चार जनवरी-2026 तक होने वाले इंस्टीट्यूट ओपन हाउस 2026 के लिए आम जनता को आमंत्रित किया है।
आईआईटी-एम के अधिकारियों ने बताया कि यह संस्थान अपनी शोध प्रयोगशाला, इनोवेशन सेंटर और स्टूडेंट-लेड प्रोजेक्ट स्पेस खोलेगा, जिससे यहां आने वालों को आईआईटी इकोसिस्टम का सीधा अनुभव मिलेगा। यह इवेंट स्कूल और कॉलेज के छात्र, शिक्षक, शोघकर्ता, इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स और आईआईटी मद्रास में अलग-अलग तरह के शोध और नवाचार गतिविधियों के बारे में जानने में दिलचस्पी रखने वाले सभी लोगों के लिए खुला है। पिछले संस्करण में चेन्नई और कई ग्रामीण इलाकों के छात्रों ने अच्छी हिस्सेदारी की थी।
उन्होंने बताया कि पंजीयन की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है। इंस्टीट्यूट ओपन हाउस 2026 में लगभग 80 एग्ज़िबिशन स्टॉल होंगे, जिनमें छात्र और फैकल्टी के रिसर्च प्रोजेक्ट, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन दिखाए जाएंगे।आगंतुकों को 100 से ज़्यादा स्टेट-ऑफ़-द-आर्ट लैब्स का भी एक्सेस मिलेगा, जिनमें नेशनल रिसर्च सेंटर, इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर और अलग-अलग एकेडमिक डिपार्टमेंट के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस साल के एडिशन में लगभग 95,000 रजिस्ट्रेशन करने वालों और लगभग 60,000 आगंतुकों के साथ ज़बरदस्त टर्नआउट की उम्मीद है, जो इसे आईआईटी मद्रास की सबसे बड़ी पब्लिक एंगेजमेंट पहलों में से एक बनाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित