वाराणसी , नवंबर 22 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी-बीएचयू) ने उद्योग-शिक्षण सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से शनिवार को एसआरके टेक्ट्रोनिक्स एलएलपी तथा मैटर मोटर वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड, अहमदाबाद के साथ एक त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
यह साझेदारी इलेक्ट्रॉनिक्स, सामग्री विज्ञान, ईएमएस, ऑटोमोटिव डिजिटल इकोसिस्टम तथा संबंधित तकनीकी क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देगी।
एमओयू के अंतर्गत छात्रों को 20-25 भुगतान वाली इंटर्नशिप, औद्योगिक भ्रमण, लाइव प्रोजेक्ट तथा थिसिस मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) भी दिए जा सकते हैं। साझेदार कंपनियां आईआईटी-बीएचयू के साथ मिलकर उद्योग-स्तरीय परियोजनाओं और प्रशिक्षण कार्यक्रम सुनिश्चित करेंगी।
इस सहयोग के तहत संयुक्त कार्यशालाएं, सेमिनार, तकनीकी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा भविष्य में इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की संभावना भी तलाशी जाएगी। साथ ही, एसआरके टेक्ट्रोनिक्स और मैटर मोटर वर्क्स को संस्थान की उन्नत अनुसंधान सुविधाओं का उपयोग करने का अवसर मिलेगा।
आईआईटी-बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि यह सहयोग शैक्षणिक उत्कृष्टता और औद्योगिक आवश्यकताओं के बीच मजबूत सेतु का निर्माण करेगा तथा छात्रों को अत्याधुनिक तकनीकों से जोड़ते हुए भारत के विनिर्माण और गतिशीलता क्षेत्र को आगे बढ़ाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित