वाराणसी , नवंबर 17 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और निआगाता विश्वविद्यालय जापान के बीच सोमवार को दो दिवसीय संयुक्त संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन दोनों संस्थानों के बीच मौजूदा एमओयू के तहत के शैक्षणिक एवं शोध सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
उद्घाटन सत्र में निदेशक प्रभारी प्रो. एन. के. मुखोपाध्याय डीन (अनुसंधान एवं विकास) प्रो. राजेश कुमार तथा प्रोफेसर-इन-चार्ज (अंतरराष्ट्रीय संबंध) प्रो. एस. के. सिंह उपस्थित रहे।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस एमओयू का उद्देश्य शिक्षा में सहयोग, संयुक्त शोध गतिविधियों, व्याख्यानों एवं संगोष्ठियों के आयोजन तथा विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों के परस्पर आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शैक्षणिक साझेदारियां न केवल संस्थागत संबंधों को मजबूत करती हैं, बल्कि साझा ज्ञान एवं सांस्कृतिक समझ के माध्यम से दोनों मित्र देशों को भी और निकट लाती हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित