भुवनेश्वर, सितंबर 26 -- भारतीय सेना जल्द ही आईआईटी भुवनेश्वर के स्कूल ऑफ मैकेनिकल साइंसेज के डॉ. योगेश जी. भुमकर द्वारा विकसित मानवरहित नाव (यूएसवी - अनमैन्ड सरफेस व्हीकल) और अंडरवाटर ड्रोन (एयूवी - ऑटोनॉमस अंडरवाटर व्हीकल) को अपनाने की दिशा में कदम उठा सकती है।
इन यूएसवी और एयूवी को दिल्ली में 22-23 सितंबर को आयोजित त्रि-सेवा अकादमिक प्रौद्योगिकी संगोष्ठी में डॉ. भुमकर ने प्रदर्शित किया था। इन नवाचारों को सेना ने भविष्य में अपनाने के लिए चुना है, जिसके लिए और सुधार और परीक्षण किए जाएंगे। आईआईटी भुवनेश्वर के सूत्रों ने बताया कि दोनों नवाचारों की सराहना की गई और इन्हें एक चल रहे अनुसंधान और विकास पहल के हिस्से के रूप में पुरस्कृत किया गया। इस संगोष्ठी में रक्षा विशेषज्ञों ने विभिन्न संस्थानों और स्टार्टअप्स से आए शोध प्रस्तावों और प्रदर्शनों की समीक्षा की, जिसमें से चयनित प्रविष्टियों को प्रदर्शित और सम्मानित किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित