जयपुर , नवंबर 13 -- भारत में विधि और उभरती प्रौद्योगिकियों के बीच सेतु निर्माण के प्रयासों को एक नयी दिशा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर ने एक समझौता किया है जिसके तहत देश का पहला संयुक्त विधि एवं प्रौद्योगिकी केंद्र स्थापित किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यह सहयोग कानून और प्रौद्योगिकी के बीच विकसित होते संबंधों पर अंतरविषयक शिक्षा, अनुसंधान और नीति संवाद के लिए एक अग्रणी मंच का कार्य करेगा। यह केंद्र संयुक्त मास्टर्स, संयुक्त पीएचडी और कार्यकारी शिक्षा जैसे कार्यक्रम आरंभ करेगा जो उच्च शिक्षा में बहुविषयक सहयोग का एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत करेगा।

संयुक्त केंद्र, विधि, नीति और प्रौद्योगिकी के संगम पर कार्यरत अगली पीढ़ी के पेशेवरों के लिए नवोन्मेषी पाठ्यक्रम और कार्यक्रम तैयार करेगा। इनमें संयुक्त एकीकृत मास्टर और पीएचडी कार्यक्रम, संयुक्त पीएचडी कार्यक्रम, संयुक्त मास्टर कार्यक्रम, तथा कार्यरत पेशेवरों के लिए अल्पकालिक डिप्लोमा और प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त केंद्र में संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, नीति संवाद, शैक्षणिक आदान-प्रदान, तथा प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों और डिजिटल संसाधनों का साझा उपयोग भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित