पटना , दिसंबर 04 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), पटना की टीम ने गुरूवार को एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज 2025-26 के पटना रीजनल राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित इस बौद्धिक प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों की 123 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान विजेता टीम के सदस्यों अखंड प्रताप सिंह और अनिरुद्ध डी. भट्ट को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए काफी सराहा गया।दूसरा स्थान आईआईटी के ही प्रदोष बसु और शिवांशु एस. दास ने हासिल किया, जबकि गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली के अमन कुमार और शिवानी कुमारी की टीम तीसरे स्थान पर रही। प्रतिस्पर्धा अत्यंत कड़ी थी और शीर्ष तीन टीमों ने प्रत्येक चरण में उत्कृष्ट ज्ञान, त्वरित निर्णय क्षमता और प्रभावी टीमवर्क का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की शुरुआत ऑन-द-स्पॉट लिखित परीक्षा से हुई, जिसमें सर्वश्रेष्ठ छह टीमों आईआईटी-पटना की दो टीमें, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज-वैशाली, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट-पटना, लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान-छपरा तथा शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज,सासाराम की एक-एक टीम ने फाइनल ऑडियो-विजुअल राउंड के लिए क्वालीफाई किया।
फाइनल चरण का संचालन दिल्ली के प्रख्यात क्विज मास्टर बिभास रथ ने किया, जिनकी रोचक शैली ने आयोजन को और अधिक जीवंत बना दिया।इस वर्ष बिहार से आईआईटी-पटना, एनआईटी-पटना, बीआईटी-मेसरा,एमआईटी-मुजफ्फरपुर, बख्तियारपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग सहित दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर प्रतियोगिता को अत्यंत प्रतिस्पर्धी बनाया।
रीजनल राउंड की शीर्ष दो टीमें आगामी 18 और 19 दिसंबर 2025 को नोएडा में आयोजित होने वाले सेमीफाइनल और राष्ट्रीय फाइनल में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I), विजय गोयल, आईआईटी-पटना के निदेशक ,प्रो. टी एन सिंह एवं सुजाता लेडिज क्लब की अध्यक्षा, संगीता गोयल ने विजेता टीमों को क्रमशः 60,000, 40,000 और 20,000 रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया। फाइनल राउंड में पहुंची शेष टीमों को भी 8,000 रुपए का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, विजय गोयल ने कहा कि,"एनटीपीसी जिस प्रकार अपनी ऊर्जा उत्पादन क्षमता से देश के विकास को निरंतर गति देता है, उसी प्रकार इलेक्ट्रॉन क्विज ज्ञान, जिज्ञासा और विवेक की ऊर्जा से युवा प्रतिभाओं को समृद्ध करता है। यह प्रतियोगिता न केवल विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करती है, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीकी और समसामयिक विषयों की गहन समझ विकसित करने के लिए भी प्रेरित करती है। इससे युवाओं की विश्लेषणात्मक क्षमता, टीमवर्क और नेतृत्व कौशल को मजबूती मिलती है।"श्री गोयल ने कहा कि, एनटीपीसी ने 2004 में इलेक्ट्रॉन क्विज की शुरुआत युवाओं में ज्ञान-विकास की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की थी, और तभी से यह आयोजन आज देशभर में युवाओं की बौद्धिक प्रगति का एक प्रेरणास्रोत बन चुका है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं आईआईटी-पटना के निदेशक, प्रो. टी एन सिंह ने भी प्रतिभागियों को संबोधित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा एनटीपीसी को ऐसे कार्यक्रम के सफल आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिये धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में सुजाता लेडीज क्लब की अध्यक्षा संगीता गोयल, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विल्सन अब्राहम, उप महाप्रबंधक (नैगम संचार) विश्वनाथ चंदन सहित एनटीपीसी के अनेक वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन में विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज 2025-26 का उद्देश्य युवाओं को ज्ञान-आधारित संस्कृति से जोड़ते हुए उनकी बौद्धिक क्षमता को सुदृढ़ बनाना और उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित