लखनऊ , दिसंबर 19 -- भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) लखनऊ के निदेशक प्रो. एम. पी. गुप्ता ने कहा कि इंटरनेट युग से पहले पत्र ही संचार का मुख्य माध्यम थे और इसमें इंडिया पोस्ट की अहम भूमिका रही है। आज तकनीक और ट्रैकिंग सिस्टम सेवाओं को अधिक कुशल बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य का पहला जेन-ज़ेड पोस्ट ऑफिस आईआईएम लखनऊ परिसर में स्थापित होना गर्व का विषय है और इससे संस्थान समुदाय को व्यापक लाभ मिलेगा। शुक्रवार को डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आईआईएम लखनऊ परिसर में उत्तर प्रदेश के पहले जेन-ज़ेड पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ किया गया।

यह नया जेन-ज़ेड पोस्ट ऑफिस विशेष रूप से युवाओं और डिजिटल पीढ़ी की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की क्यूआर कोड आधारित भुगतान सुविधा, स्वचालित पार्सल पैकेजिंग और बुकिंग यूनिट, रीयल-टाइम ट्रैकिंग के साथ एंड-टू-एंड पार्सल ट्रैकिंग, आधार नामांकन एवं अद्यतन सेवाएं, तथा कैफेटेरिया के साथ निःशुल्क हाई-स्पीड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इस पोस्ट ऑफिस की एक विशेष पहल पैकर्स एंड मूवर्स सेवा है, जिसके तहत आईआईएम लखनऊ के छात्र अपने कोर्स पूरा करने के बाद अपने हॉस्टल से सीधे घर तक सामान भेज सकेंगे। यह सेवा निजी कंपनियों की तुलना में लगभग आधी लागत पर उपलब्ध होगी।

मुख्य पोस्टमास्टर जनरल प्रणव कुमार ने कहा कि यह पोस्ट ऑफिस युवाओं को आकर्षित करने और उन्हें आधुनिक डाक सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि यह लखनऊ का पहला इस तरह का हाई-टेक पोस्ट ऑफिस है, जिसमें युवाओं की जरूरतों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही, विभिन्न स्थानों पर पोस्ट ऑफिस के डिजाइन में युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है, ताकि उनकी सोच भविष्य की डाक सेवाओं को आकार दे सके।

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय क्षेत्र, लखनऊ सुनील कुमार राय ने कहा कि केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मार्गदर्शन में इंडिया पोस्ट को अधिक स्मार्ट और सुलभ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रैक योग्य कंसाइनमेंट और सुव्यवस्थित डिलीवरी जैसी सुविधाओं से यह जेन-ज़ेड पोस्ट ऑफिस युवाओं के लिए अधिक पारदर्शी और अनुकूल सेवाएं प्रदान करेगा।

आईआईएम लखनऊ में जेन-ज़ेड पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ इंडिया पोस्ट की उस व्यापक पहल का हिस्सा है, जिसके तहत देशभर में युवाओं के लिए आधुनिक, इंटरैक्टिव और अनुभवात्मक डाक सेवाओं को विकसित किया जा रहा है, साथ ही भारत की डाक परंपरा की विरासत को भी संरक्षित रखा जा रहा है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुल 125 पोस्ट ऑफिस हैं। आईआईएम लखनऊ के अतिरिक्त लखनऊ विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, सरोजिनी नगर और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय स्थित पोस्ट ऑफिसों को भी जेन-ज़ेड पोस्ट ऑफिस घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित