रांची, 13अक्टूबर (वार्ता) झारखंड में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची की इकाई ने आज एलएलएम विभाग के मुद्दे को लेकर यहां कुलसचिव से मिलकर मांग पत्रसौंपा।
आइसा के सदस्यों ने अवगत कराया कि यह झारखंड का पहला विभाग है, जहाँ 2004 से एलएलएम कोर्स संचालित हो रहा है। वर्तमान में विभाग केवल तीन गेस्ट शिक्षकों के सहारे चल रहा है, जो अधिवक्ता होने के कारण नियमित रूप से कक्षाएँ नहीं ले पाते। परिणामस्वरूप, शिक्षा की गुणवत्ता गिरती जा रही है और विद्यार्थियों की उपस्थिति व नामांकन संख्या लगातार घट रही है।
पिछले चार वर्षों से विभाग का सत्र अव्यवस्थित है। मालूम हो कि 2022-24 बैच का कोर्स अब तक पूरा नहीं हुआ है, जबकि 2023-25 बैच का सिर्फ दूसरा सेमेस्टर परीक्षा संपन्न हुआ है। कोऑर्डिनेटर भी विभाग में उपस्थित नहीं रहते, जिससे अकादमिक गतिविधियाँ ठप हैं।
आइसा की ओर से कुलसचिव से मांग की गई है कि विभाग में कम से कम दो कांट्रेक्चुअल शिक्षकों की तत्काल नियुक्ति की जाए, ताकि नियमित कक्षाएँ संचालित हों और सत्रों को समय पर पूरा किया जा सके। यह कदम विद्यार्थियों के हित में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विश्वविद्यालय की साख बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।
मौके पर आइसा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय इकाई सचिव अनुराग राॅय, अध्यक्ष शालीन कुमार और आइसा राज्य उपाध्यक्ष विजय कुमार शामिल रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित