वाराणसी , जनवरी 3 -- वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का अपमान करने के एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, फूलपुर थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के अपमान से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मुकदमा दर्ज किया गया था तथा आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की गई थी। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने वीडियो में दिख रहे आरोपी शेरू मिश्रा (36) निवासी ग्राम करमपुर, थाना बड़ागांव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

इस मामले में इससे पूर्व एक जनवरी को दो अन्य आरोपियों गुलाब राजभर एवं सतीश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित