अहमदाबाद , अक्टूबर 13 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल पर आंबलियासन - विजापुर रेल खंड पर 14 अक्टूबर को स्पीड ट्रायल किया जायेगा। सभी से रेल पटरी से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की की गयी है।

मंडल रेल प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि आंबलियासन से विजापुर के बीच गेज परिवर्तन का कार्य अपने अंतिम चरण में है। इस कार्य के अंतर्गत नव-निर्मित रेल पटरी पर 14 अक्टूबर को सायं 1800 बजे से किमी 87/1 से किमी 46/2 के बीच अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से स्पीड ट्रायल किया जायेगा।

स्पीड ट्रायल रेलवे की एक अनिवार्य तकनीकी प्रक्रिया है, जो रेल परिचालन शुरू करने से पूर्व ट्रैक की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं स्थिरता की जांच के लिए की जाती है। इस दौरान ट्रैक पर विभागीय ट्रेनें, माप यंत्र और तकनीकी टीमें कार्यरत रहेंगी। इसलिए आम जनता, मजदूरों, किसानों एवं स्थानीय निवासियों से विशेष अनुरोध है कि वे रेलवे ट्रैक के समीप न जायें, ट्रैक को किसी भी स्थिति में पार न करें, तथा बच्चों और पशुओं को रेल लाइन से दूर रखें।

सुरक्षा एवं जनहित के दृष्टिकोण से सभी से सहयोग की अपेक्षा है, ताकि यह कार्य सुरक्षित, सफल एवं समय पर पूर्ण हो सके। यह गेज परिवर्तन परियोजना क्षेत्र की जनता को बेहतर रेल कनेक्टिविटी और विकास का नया आयाम प्रदान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित