नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के साथ मिल कर आंध्र प्रदेश में कुरनूल में ड्रोन सिटी और श्री हरिकोटा में स्पेस सिटी परियोजनाओं की शुक्रवार को आधारशिला रखी।

श्री गोयल ने विशाखापत्तनम में 30वें सीआईआई साझेदारी शिखर सम्मेलन के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त आंध्र प्रदेश और पूरे देश के स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी के विकास में मुख्यमंत्री श्री नायडू का योगदान सराहनीय है।

श्री गोयल ने कहा कि श्री नायडू ने कुरनूल के निकट ओर्वाकल औद्योगिक नोड में लगभग 300 एकड़ में ड्रोन विनिर्माण इकाइयों के लिए अलग से ड्रोन सिटी बनाने का फैसला कर तकनीकी विकास के क्षेत्र में अपने इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाया है। यह देश में पहली ड्रोन सिटी होगी। मंत्री ने ड्रोन के प्रभावी उपयोग और ऑपरेशन सिंदूर में उनकी भूमिका का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि भारत को उच्च गुणवत्ता वाले ड्रोन के उत्पादन में आत्मनिर्भर होना चाहिए और कुरनूल में बनने वाला ड्रोन सिटी इस दिशा में मददगार होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित