विजयवाड़ा , दिसंबर 10 -- विजयवाड़ा रेल मंडल डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने यात्रियों की सुरक्षा, बच्चों की सुरक्षा और पूरे मंडल में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के दौरान मानव तस्करी के शिकार तीन नाबालिगों को बचाया।

रेलवे की ओर से बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि नौ दिसंबर को आरपीएफ/नेल्लोर, आरपीएफ/ओंगोल, सीआईबी/बीज़ीए और बचपन बचाओ आंदोलन (बीबीए) के राज्य समन्वयकों/एपीओ की संयुक्त टीम ने बिहार और ओडिशा से तमिलनाडु में मजदूरी के लिये तस्करी किये जा रहे तीन नाबालिग लड़कों को बचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित