विजयवाड़ा , अक्टूबर 25 -- आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में निजी ट्रैवल एजेंसी की बस से घातक सड़क दुर्घटना के मद्देनजर सड़क परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) ने शनिवार को विशेष सुरक्षा अभियान चलाया, जिसके तहत राज्य भर में निजी बसों की फिटनेस और दस्तावेजों का निरीक्षण किया गया।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में शुक्रवार को हुए हादसे में 19 यात्री ज़िंदा जल गए थे। इस हादसे के बाद आरटीओ अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने पर 18 बसें ज़ब्त कर लीं और राज्य भर में कुल 289 निजी बसों के खिलाफ मामले दर्ज किये हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित