विजयवाड़ा , नवंबर 19 -- आंध्र प्रदेश खुफिया विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक महेश चंद्र लड्डा ने बुधवार को कहा कि अति वांछित माओवादी कमांडर और सुरक्षा बलों पर हमलों का मास्टरमाइंड माडवी हिडमा सुरक्षा एजेंसियों के साथ जंगल में भीषण मुठभेड़ में मारा गया है।

उन्होंने उसे गिरफ्तार करने के बाद फर्जी मुठभेड़ में मारे जाने से किया इनकार करते हुए कहा कि उस दौरान कुछ माओवादी भागने में सफल रहे।

श्री लड्डा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मीडिया के एक वर्ग में चल रही उन खबरों का खंडन किया जिनमें कहा गया था कि यह एक फर्जी मुठभेड़ थी। यह पूछे जाने पर कि क्या हिडमा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करना चाहता था और उसने इस संबंध में पत्रकारों को पत्र लिखा था, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने हालाँकि यह भी कहा कि कई माओवादियों ने वास्तव में आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि हाल ही में एनटीआर, कृष्णा, एलुरु, काकीनाडा और कोनासीमा जिलों में 50 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तीन स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य, 23 प्लाटून सदस्य, पाँच डिविजनल कमेटी के सदस्य और 19 एरिया कमेटी के सदस्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, राइफल, रिवॉल्वर और गोला-बारूद के अलावा माओवादी साहित्य भी जब्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित