विजयवाड़ा/नयी दिल्ली , नवंबर 12 -- आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड (एपीईडीबी) ने विशाखापत्तनम में 300 मेगावाट हाइपरस्केल डेटा सेंटर परिसर "टीडीजीएपी1" विकसित करने के लिए टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परिसर का प्रस्तावित निवेश लगभग 15,000 करोड़ रुपये है।
समझौते के अनुसार निवेशकों को जरूरी सुविधाओं का विकास अगले 12 महीनों में समयबद्ध तरीके से किया जायेगा। एपीईडीबी आंध्र सरकार और जरूरत के अनुसार केंद्र सरकार के नियम-नीति निवेशक सुविधा और अंतर-एजेंसी सहायता का समन्वय करेगा।
यह हस्ताक्षर बुधवार को नयी दिल्ली में यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) बोर्ड गोलमेज सम्मेलन के दौरान हुए। इस बैठक में मंत्री नारा लोकेश के साथ-साथ जॉन चेम्बर्स (संस्थापक एवं सीईओ, जेसी2 वेंचर्स और अध्यक्ष, यूएसआईएसपीएफ), शांतनु नारायण (अध्यक्ष एवं सीईओ, एडोब सिस्टम्स और उपाध्यक्ष, यूएसआईएसपीएफ), प्रभाकर राघवन (मुख्य प्रौद्योगिकीविद्, गूगल), सलिल पारेख (सीईओ, इंफोसिस) और सचित आहूजा (सह-अध्यक्ष, टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स) सहित कई प्रमुख वैश्विक व्यावसायिक हस्तियां शामिल हुईं।
यह परियोजना लगभग 40 एकड़ में फैली है और इससे संबद्ध सेवाओं, लॉजिस्टिक्स, क्लाउड, नेटवर्क और सहायक इकाइयों में वृद्धि के माध्यम से 2028 तक 200-300 प्रत्यक्ष और 800-1,000 अप्रत्यक्ष रोज़गार सृजित होने की उम्मीद है, जिससे राज्य में एक व्यापक डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को गति मिलेगी।
समझौता ज्ञापन के तहत, टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स टीडीजीएपी1 परिसर के लिए निवेश, प्रौद्योगिकी, योजना और डिज़ाइन, तथा महत्वपूर्ण उपकरण लाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित