पडेरू , दिसंबर 12 -- आंध्र प्रदेश में आंध्र सीतराम राजू (एएसआर) जिले के मारेदुमिल्ली गांव में शुक्रवार सुबह श्रद्धालुओं की एक बस के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 18 घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि चित्तूर और तिरुपति जिलों के श्रद्धालुओं का एक समूह तीर्थ यात्रा पर था। अराकू इलाके में कुछ जगहों पर घूमने के बाद, वे तेलंगाना के भद्राचलम में श्रीराम मंदिर जा रहे थे। इस दौरान घाट रोड पर चढ़ाई करते समय बस खाई में गिर गयी। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
इस हादसे में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं और उनमें से पांच की हालत बहुत गंभीर है। सभी घायलों को पडेरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि चालक इस इलाके में नया था और घाट रोड पर एक तीखे मोड़ को समझ नहीं सका। घने कोहरे के कारण दिखाई भी बहुत कम दे रहा था हादसे के समय बस में दो चालकों समेत करीब 35 लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि मरने वालों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि पांच घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित