नयी दिल्ली , नवंबर 15 -- केंद्र सरकार के उपक्रम, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने आंध प्रदेश के नंदयाल में 1200 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) और 50 मेगावाट क्षमता की हाइब्रिड सौर परियोजना के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
एसईसीआई नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) के अंतर्गत नवरत्न कंपनी है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार एसईसीआई बोर्ड के अध्यक्ष संतोष कुमार सारंगी ने 22 अक्टूबर को इस परियोजना को मंजूरी दे दी थी।
एसईसीआई इन परियोजनाओं के विकास के लिए पूंजी का पूरा प्रबंध करेगी।
विशाखापत्तनम में आयोजित आंध्र प्रदेश साझेदारी शिखर सम्मेलन 2025 के ऊर्जा क्षेत्र पर चर्चा के सत्र के दौरान आंध्र प्रदेश के ऊर्जा मंत्री गोट्टीपति रवि कुमार ने प्रदेश के मुख्य सचिव के. विजयानंद और एनआरईडीसीएपी के उपाध्यक्ष एम. कमलाकर बाबू की उपस्थिति में एसईसीआई कोऔपचारिक रूप से इसे परियोजना से जुड़े सरकारी आदेशों के दस्तावेज सौंपे। एसईसीआई का प्रतिनिधित्व शिवकुमार वेंकट वेपाकोम्मा और रोहित चौबे ने किया।
साझेदारी सम्मेलन दो दिन का था और शनिवार को संपन्न हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित