कडप्पा , अक्टूबर 05 -- आंध्र प्रदेश के कड्डपा जिले में रविवार को एक वीभत्स घटना में एक युवक ने अपनी मां की गला रेतकर हत्या कर दी और बाद में उसके शव को बेडरूम से घसीटकर घर के बरामदे में रख दिया।
पुलिस ने कहा कि प्रोद्दातुर कस्बे के श्रीराम नगर कॉलोनी में आरोपी उप्पलापडी यशवंत (23) ने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी बी.टेक कर चुका है लेकिन बेरोजगार है। वह पिछले कुछ महीनों से हैदराबाद में था और अपनी मां से पैसे भेजने की मांग करता था। वह रविवार सुबह प्रोद्दातुर आया था।
यशवंत की मां, मृतका उप्पलपति लक्ष्मी देवी (48) अपने आरोपी बेटे पर नौकरी ढूंढ़ने और ज़िंदगी बसाने का दबाव डाल रही थीं। इसी बात पर आरोपी और मृतका के बीच बहस हुई।
आरोपी यशवंत ने अपनी मां पर चाकू से हमला किया, उनका गला रेत दिया और उसे बेडरूम से घसीटकर घर के बरामदे में रख दिया। खून से लथपथ उनकी तुरंत मौत हो गई। मां की हत्या करने के बाद आरोपी यशवंत हॉल में बैठकर मोबाइल पर गाने सुनता रहा।
जब पड़ोसियों ने यह भयावह घटना देखी तो वे स्तब्ध रह गए और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित