बापातला , नवंबर 06 -- आन्ध्र प्रदेश के बापातला में गडियारा स्तंभम चौराहे पर गुरुवार तड़के एक ट्रक से मोटरसाइकिल टकराने से दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शेख रिज़वान (22) और चिंताला नानी (20) मोटरसाइकिल से जा रहे थे और आगे चौराहे पर आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गए। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। वे कोराटापाडु गाँव के रहने वाले थे ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीजीएच भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित