विजयवाड़ा, सितम्बर 23 -- आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के निकट रामवरप्पाडु में मंगलवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया, जब बस चालक को दिल का दौरा पड़ा लेकिन उसमें सवार 30 छात्र बाल-बाल बच गये1पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआर कॉलेज के लगभग 30 छात्र कॉलेज बस में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान बस चालक वीर स्वामी को दिल का दौरा पड़ा और वह स्टीयरिंग व्हील पर गिर पड़े, जिससे बस डिवाइडर से टकराने के बाद फिर एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित