चित्तूर , अक्टूबर 31 -- आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले की एक अदालत ने पूर्व महापौर और उनके पति की हत्या के मामले में पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है।
छठे अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एन श्रीनिवास राव ने सनसनीखेज फैसले में चित्तूर शहर की पूर्व महापौर कथारी अनुराधा और उनके पति कथारी मोहन की हत्या के मामले में पांच आरोपियों को मौत की सजा सुनाई है।
अदालत ने जिन पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है, उनमें श्रीराम चंद्रशेखर उर्फ चिंटू (ए1), गोविंदा स्वामी श्रीनिवासैया उर्फ वेंकटेश (ए2), जयप्रकाश रेड्डी उर्फ जयारेड्डी (ए3), मंजूनाथ उर्फ मंजू (ए4) और मुनिरत्नम वेंकटेश (ए5) शामिल हैं। अभियोजन पक्ष ने इस मामले में 23 लोगों को आरोपी बनाया था। अदालत ने अन्य आरोपियों को बरी कर दिया, जबकि एक आरोपी एस. श्रीनिवासचारी (ए12) की मुकदमे के दौरान मृत्यु हो गई थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित