नांदयाल , जनवरी 01 -- आंध्र प्रदेश में उय्यालावाड़ा मंडल के थोडुमुदिन्ने गांव में गुरुवार को एक व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक वेमुलापति सुरेंद्र ने अपने घर में दो पुत्रियों और पुत्र को ज़हर मिला हुआ पेय पदार्थ पिला दिया। कीटनाशक मिला ड्रिंक पीने के बाद तीनों बच्चे काव्याश्री (7), ज्ञानेश्वरी (4) और सूर्या गगन (2) की मौत हो गयी। बाद में सुरेंद्र (35) ने छत के पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित