बापटला , जनवरी 09 -- आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में के एक गांव में एक राज्य परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर सिंचाई के लिए बने तालाब में गिर गयी, लेकिन उसमें सवार 37 लोगों की जान चमत्कारिक रूप से बच गयी।

पुलिस ने बताया कि एपीएसआरटीसी की पल्ले वेलुगु बस चिराला से रेपल्ले जा रही थी। बापटला मंडल के चिराकला वारी पालेम में बस सड़क से उतरकर तालाब में गिर गयी। बस आंशिक रूप से पानी में डूब गयी थी लेकिन राहगीरों ने तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

पुलिस ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित बच गये। सभी यात्रियों के सुरक्षित बचने पर एपीएसआरटीसी और जिला अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित