अनकापल्ली , अक्टूबर 09 -- आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के दौरे के खिलाफ दलित संगठनों ने गुरुवार को अनकापल्ली जिले के नरसीपट्टनम शहर में विरोध प्रदर्शन करते हुए डॉ. सुधाकर की मौत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
विभिन्न दलित समूहों से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने श्री रेड्डी के दौरे का विरोध करते हुए 'जगन रेड्डी वापस जाओ' के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने सरकारी अस्पताल के डॉक्टर सुधाकर की तस्वीर वाले फ्लेक्सी बैनर दिखाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित