ओंगोल , अक्टूबर 10 -- आंध्र प्रदेश में ओंगोल के सिंगरायकोंडा गाँव में शुक्रवार को एक तंबाकू कंपनी में भीषण आग लगने से 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत का तंबाकू जलकर खाक हो गया।
पुलिस ने बताया कि बीके टोबैको कंपनी में आज सुबह अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई और सैकड़ों टन प्रसंस्कृत तंबाकू जलकर खाक हो गया।
उन्होंने बताया कि ओंगोल, सिंगरायकोंडा, तंगुतुरू और कंदुकुर से दमकल गाड़ियाँ को घटनास्थल पर भेजा गया। दमकल कर्मियों को फैक्ट्री के आकार और अत्यधिक ज्वलनशील तंबाकू के भंडार के कारण पाँच घंटे से ज़्यादा समय तक आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रारंभिक आकलन के अनुसार आग से 200 करोड़ रुपये से ज़्यादा मूल्य के हज़ारों तंबाकू के बंडल, प्रसंस्करण उपकरण और मशीनरी जलकर खाक हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का कारण बिजली का शॉर्ट-सर्किट होने का संदेह है लेकिन सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
ओंगोल के पुलिस उपाधीक्षक रायपति श्रीनिवास, सिंगरायकोंडा के सर्किल इंस्पेक्टर सतीश रेड्डी और विभागीय अग्निशमन अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। गनीमत रही है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित