विजयवाड़ा , अक्टूबर 25 -- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को 'मोंथा' चक्रवाती तूफ़ान को देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक सेवाओं में किसी भी प्रकार की बाधा न आने देने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने संभावित तूफ़ान के मद्देनजर जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ टेलीफोन कांफ्रेंसिंग पर बात की। उन्होंने अधिकारियों से अधिक सतर्क रहने को कहा, क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने काकीनाड़ा के पास 28 अक्टूबर को चक्रवात के प्रभाव के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। इसके कारण 90 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि चक्रवात का प्रभाव श्रीराकुलम से तिरुपति जिलों तक होगा और संभावित वर्षा 100 मिलीमीटर तक हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से राहत कार्यों के लिए कार्रवाई योजना तैयार करने को कहा और यदि आवश्यक हो तो शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियाँ घोषित करने और वास्तविक समय में जानकारी साझा करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित