कुरनूल , अक्टूबर 24 -- आंध्रप्रदेश में कुरनूल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक कोया प्रवीण ने कहा है कि शुक्रवार तड़के हुई दुर्घटना के समय बस में दो बच्चों समेत 41 यात्री एवं दो चालक सवार थे।
श्री प्रवीण ने बताया कि अब तक बस से 11 शव निकाले जा चुके हैं और अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार आज हुई इस बस दुर्घटना में 20 यात्री झुलस गए। बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
आईजीपी ने मीडिया को बताया कि बस ने विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल बस के नीचे फंस गई और उसका पेट्रोल टैंक फट गया और आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने बस को अपनी चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गये।
जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत पाटिल ने मीडिया को बताया कि दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँचकर आग बुझा रही हैं और बस से जले हुए शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारियों ने कुरनूल कलेक्ट्रेट (08518 277305), सरकारी अस्पताल (91211 01059), दुर्घटनास्थल (91211 01061), पुलिस थाना (61211 01075) और जीजीएच (94946 09814) में हेल्पलाइन डेस्क पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं।
उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकांश यात्री हैदराबाद में दिवाली की छुट्टियाँ बिताने के बाद बैंगलोर जा रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित