विजयवाड़ा , नवंबर 09 -- आंध्र प्रदेश के 100 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 155 विशेषज्ञ डॉक्टर कार्यभार संभालेंगे, जबकि पीजी डिग्री प्राप्त 227 डॉक्टर माध्यमिक अस्पतालों में चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे।
माध्यमिक स्वास्थ्य निदेशक केवीएन चक्रधर बाबू ने रविवार को यहां राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्य कुमार यादव से मुलाकात की और डॉक्टरों की तैनाती पर चर्चा की।
श्री चक्रधर बाबू ने पत्रकारों को बताया कि 33 क्षेत्रीय अस्पतालों में 60 विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जा चुकी है और सात जिला अस्पतालों में 10 डॉक्टरों की तैनाती की गयी है तथा काउंसलिंग के बाद दो डॉक्टरों को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले माध्यमिक अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए, 227 डॉक्टर, जिन्होंने अपनी पीजी डिग्री पूरी कर ली है, सेवा में शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 142 माध्यमिक अस्पतालों में 12 विषयों में पीजी डिग्री पूरी कर चुके 227 सेवारत उम्मीदवारों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि कुल 227 डॉक्टरों में से 35-35 स्त्री रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सा विशेषज्ञ, 30 सामान्य शल्य चिकित्सक, 26 निश्चेतक, 25 बाल रोग विशेषज्ञ, 18 हड्डी रोग विशेषज्ञ, 17 रेडियोलॉजिस्ट, 15 नेत्र विशेषज्ञ और 9 ईएनटी विशेषज्ञ माध्यमिक अस्पतालों में सेवा देंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने माध्यमिक अस्पतालों में विशेषज्ञों की कमी को दूर करने के लिए की गई नियुक्तियों पर प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने बताया कि कुल 243 माध्यमिक अस्पतालों में से 142 अस्पतालों में 227 विशेषज्ञों की नियुक्ति की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित