चेन्नई , अक्टूबर 25 -- बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ निम्न दबाव का क्षेत्र शनिवार को दबाव में तब्दील हो गया। जो सोमवार को चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के रूप में केंद्रित हो जाएगा तथा मंगलवार की शाम को मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा के पास आंध्र प्रदेश के तट को पार करने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार इसके प्रभाव के कारण चेन्नई और आसपास के क्षेत्रों सहित राज्य के उत्तरी तटीय जिलों और उत्तरी आंतरिक जिलों में 28 अक्टूबर तक भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र लगभग पश्चिम की ओर बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में यह राज्य के विशाखापत्तनम से 990 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, तमिलनाडु के चेन्नई से 990 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 1,000 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व तथा ओडिशा के गोपालपुर से 1,040 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित है। इसके लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, कल तक एक गहरे दवाब में तब्दील होने और 27 अक्टूबर की सुबह तक दक्षिण-पश्चिम तथा उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'मोंथा' में तब्दील होने का अनुमान है। इसके 28 अक्टूबर की शाम-रात तक काकीनाडा के पास तट को पार करने के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया कि तट पर पहुंचने के समय 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके बाद अगले 48 घंटों के दौरान इसके आंध्र प्रदेश के तट की ओर बढ़ने का अनुमान है।
इस बीच, तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश हुई। दक्षिणी तिरुनेलवेली के ओथु में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम 14 सेमी बारिश दर्ज की गयी। इसके बाद नालुमुक्कु (जिला तिरुनेलवेली) 13, कक्काची (जिला तिरुनेलवेली) 11, बालामोर (जिला कन्याकुमारी), मंजोलाई (जिला तिरुनेलवेली) में क्रमश: नौ-नौ, थिरपराप्पु (जिला कन्याकुमारी) आठ, इदयापट्टी (जिला मदुरै), मदुरै शहर (जिला मदुरै), तल्लाकुलम (जिला मदुरै), सुरलाकोड (जिला कन्याकुमारी) में क्रमश: सात-सात , मेट्टुपट्टी (जिला मदुरै), पेचिपराई एडब्ल्यूएस (जिला कन्याकुमारी), पेरियापट्टी (जिला मदुरै) में क्रमश: छह-छह, मुल्लांगिनाविल्लई (जिला कन्याकुमारी), मायलाउडी (जिला कन्याकुमारी), कोडुमुदियारु बांध (जिला तिरुनेलवेली), चित्तमपट्टी (जिला मदुरै), चित्तार- 1 (जिला कन्याकुमारी), शोलावंदन (जिला मदुरै), कन्नियाकुमारी (जिला कन्याकुमारी), पेचिपराई (जिला कन्याकुमारी), कन्नीमार (जिला कन्याकुमारी) में क्रमश: पांच-पांच सेमी बारिश दर्ज की गयी।
तमिलनाडु सरकार ने इस बीच चक्रवात की स्थिति से निपटने के लिए पूरे सरकारी तंत्र को तैनात कर दिया है और सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं। चेन्नई शहर और अन्य जिलों में राहत शिविर भी खोले गए हैं। चेन्नई स्थित आपातकालीन नियंत्रण केंद्र के अधिकारी 24 घंटे मौसम की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित