अमलापुरम , अक्टूबर 08 -- आंध्रप्रदेश के कोनसीमा जिले में बुधवार को एक पटाखा इकाई में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम छह श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि रायवरम मंडल के कोमारीपालेम गाँव में लक्ष्मी गणपति ग्रांट पटाखा इकाई में विस्फोट के समय 40 से ज़्यादा श्रमिक काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस कारखाने में विस्फोटक पदार्थों सहित पटाखे बनाने की सामग्री का बड़ा भंडार मौजूद था।
पुलिस ने बताया कि घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में पटाखा इकाई पूरी तरह नष्ट हो गई। कुछ घायलों को अनापर्थी के सरकारी अस्पताल में और अन्य को अमलापुरम के कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले संबंधित अधिकारियों ने पटाखा इकाई का निरीक्षण किया था और एक रिपोर्ट सौंपी थी। उन्होंने कहा, "आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जाएगा।"मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुर्घटना और श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कोनासीमा जिले के अधिकारियों से बात की और दुर्घटना के कारणों की जानकारी ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित