विशाखापत्तनम , नवंबर 13 -- आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य भर में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 1,10,250 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एवरेन) और एक्सिस एनर्जी वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

यह समझौता ज्ञापन आंध्र प्रदेश की राज्य नोडल एजेंसी आंध्र प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (एनआरईडीसीएपी) की ओर से हस्ताक्षरित किया गया।

एनआरईडीसीएपी के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. एम. कमलाकर बाबू, एबीसी क्लीनटेक प्राइवेट लिमिटेड (एवरेन) के अध्यक्ष कटारू रवि कुमार रेड्डी और एक्सिस एनर्जी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस श्रीमुरली के बीच मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस समझौते के तहत एवरेन 1,10,250 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ 6,500 मेगावाट पवन ऊर्जा, 6,500 मेगावाट सौर ऊर्जा, 6,500 मेगावाट ऊर्जा भंडारण और 2.5 लाख टन प्रति वर्ष हरित हाइड्रोजन और 10 लाख टन प्रति वर्ष इसके डेरिवेटिव विकसित करेगा। प्रस्तावित निवेश आंध्र की नवीकरणीय ऊर्जा महत्वाकांक्षाओं को गति देगा और भारत के व्यापक डीकार्बोनाइजेशन लक्ष्यों में योगदान देगा।

इन परियोजनाओं से उत्पादित बिजली आंध्र प्रदेश की बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को प्रदान की जाने वाली नवीकरणीय ऊर्जा की व्यवस्था होगी और इसका उद्देश्य राज्य में स्थापित किए जा रहे डेटा सेंटर, हरित हाइड्रोजन और हरित विनिर्माण जैसे तेज़ी से बढ़ते प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति करना भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित