नयी दिल्ली , जनवरी 02 -- राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण ने आंध्र प्रदेश के लाल चंदन उत्पादक किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए 45 लाख रुपये की राशि जारी की है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि प्राधिकरण ने राज्य जैव विविधता बोर्ड के माध्यम से आंध्र प्रदेश के किसानों में इस राशि को वितरण के जारी किया है। इस तरह से चंदन किसानों को प्रोत्साहित करने की इस योजना के तहत अब तक 143.5 करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाल चंदन उत्पादकों में वितरित की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस पहल से लाल चंदन की खेती करने वाले किसानों को दोहरी आय का लाभ मिलता है। इसमें पहली आय खेती की लाल चंदन की लकड़ी, लठ्ठों की कानूनी रूप से बिक्री के माध्यम से तथा दूसरी जैविक विविधता अधिनियम, 2002 के अंतर्गत अनिवार्य अभिगम और लाभ साझाकरण तंत्र के अंतर्गत मौद्रिक लाभ है। इस तरह से सरकार की यह योजना मूल्यवान स्थानिक प्रजाति के संरक्षण और सतत उपयोग के लिए किसानों को सीधे तौर पर पुरस्कृत करती है।

राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण ने लाल चंदन के संरक्षण, सुरक्षा और लाभ के दावेदारों के लिए अब तक आंध्र प्रदेश को 104 करोड़ रुपये से अधिक और तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा तेलंगाना सहित अन्य कुछ राज्यों को 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है। पिछले तीन महीनों में प्राधिकरण ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के लिए 220 से अधिक लाल चंदन किसानों को अभिगम और लाभ साझाकरण की ओर से 5.35 करोड़ रुपये की राशि जारी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित