भुवनेश्वर , अक्तूबर 28 -- प्रचंड चक्रवात 'मोंथा' ने ओडिशा के दक्षिणी जिलों में दस्तक दे दी है। यहां भारी वर्षा और तेज़ हवाओं के कारण भूस्खलन तथा पेड़ उखड़ने की घटनाएं हुई हैं। चक्रवात के मंगलवार रात आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है।
ओडिशा राज्य सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए गंजाम, गजपति, रायगड़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर सहित आठ जिलों के 11,396 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है और 1,500 गर्भवती महिलाओं को भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में शिफ्ट किया गया है। राहत और बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और दमकल कर्मी तैनात किए गए हैं।इसके प्रभाव से ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, कंधमाल, कालाहांडी और गजपति जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित