विजयवाड़ा , अक्टूबर 02 -- आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यपाल ने गुरुवार को राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वीं जयंती पर उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि शांति और अहिंसा का उनका संदेश आज भी प्रासंगिक है। श्री नजीर ने यह भी बताया कि इस दिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस" के रूप में भी मनाया जाता है।
राज्यपाल ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका आह्वान 'जय जवान - जय किसान' आज भी पूरे देश को प्रेरित करता है। कार्यक्रम में राज्यपाल के संयुक्त सचिव सूर्यप्रकाश, उप सचिव पी. रघु, राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित