बापटला , नवंबर 03 -- आंध्रप्रदेश में बापटला जिले के सत्यवटी पेट में सोमवार को एक कार के ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और दो बच्चे घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बापटला में एक समारोह में भाग लेकर अपने पैतृक गांव करलापलेम लौट रहे थे । इसी दौरान उनकी कार एक ट्रक से टकरा गयी। घटना में बेतालम बलराम राजू (65) , बेतालम लक्ष्मी (60) , गदिराजू पुष्पावति (60) , और मुदुचारी श्रीनिवासा राजू (54) की मौत हो गयी तथा दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें बापटला के जीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक एवं घायल बापटला विधायक नरेन्द्र वर्मा के रिश्तेदार है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को जीजीएच अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित